REET (RTET) Level-2 (Maths and Science) Guide Book for 2021 (Strictly on 11th Jan 2021 New Syllabus) (REET EXAM PREPARATION SYLLABUS BOOKS) (Hindi Edition)


Price: [price_with_discount]
(as of [price_update_date] – Details)


[ad_1]

From the Publisher

REET : RAJASTHAN ADHYAPAK PATRATA PARIKSHA LEVEL-2 • (CLASS VI-VIII) GANIT EVAM VIGYAN (BASED ON 11 JAN 2021 NEW SYLLABUS)

REET : RAJASTHAN ADHYAPAK PATRATA PARIKSHA LEVEL-2 • (CLASS VI-VIII) GANIT EVAM VIGYAN REET : RAJASTHAN ADHYAPAK PATRATA PARIKSHA LEVEL-2 • (CLASS VI-VIII) GANIT EVAM VIGYAN

11 जनवरी, 2021 को जारी सिलेबस के अनुसार (BASED ON 11 JAN 2021 NEW SYLLABUS)

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)), राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली एक पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा करवाया जाता है।इस परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाता है, प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों के लिए एवं द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापकों के लिए। इस परीक्षा में उतीर्ण होने के पश्चात REET परीक्षा के प्राप्तांक एवं स्नातक डिग्री में प्राप्त अंको के आधार पर अन्तिम मेरिट सूची तैयार की जाती है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है।REET स्तर प्रथम की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम में उतीर्ण या अध्ययनरत होना चाहिए एवं REET स्तर द्वितीय के लिए एक वर्षीय बीएड पास या द्विवर्षीय बीएड में अध्ययनरत होना चाहिए।REET परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित नही किया जाता है। एवं 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है जो 3 साल तक मान्य होता है।

===================================================================================================================

प्रस्तुत पुस्तक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल2 गणित एवं विज्ञान की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों हेतु अत्यंत उपयोगी है। प्रस्तुत पुस्तक में विगत 4 वर्षों (2011, 2012, 2015 तथा 2017) के प्रश्नपत्रों का समावेश किया गया है, इसके अतिरिक्त अभ्यास हेतु 15 प्रैक्टिस सेट्स का भी संकलन किया गया है। पुस्तक में समाहित प्रैक्टिस सेट्स को संपादक समूह द्वारा विगत वर्ष के प्रश्नपत्रों का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण करने के पश्चात् बनाया गया है, जो परीक्षा हेतु अभ्यास करने में अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत सहायक होंगे।

प्रमुख विशेषताएँ:

1. 2011, 2012, 2015 तथा 2017 प्रश्नपत्रों का व्याख्या सहित संकलन।

2.आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार 15 प्रैक्टिस सेट्स का निर्माण।

3. परीक्षा के तैयारी हेतु 2800 से अधिक प्रश्नों का समावेश।

4. प्रत्येक विषय से संबंधित प्रश्नों की व्याख्याओं का सरल भाषा में प्रस्तुतीकरण। 5.विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों के अनुसार प्रैक्टिस सेट्स में प्रश्नों की गुणवत्ता एवं कठिनाई स्तर।

PPE21COMBO11PPE21COMBO11

REET EXAM STUDY KIT, COMBO PACK (SET OF 3 BOOKS) (Hindi) Product Bundle – 4 January 2021

प्रस्तुत पुस्तक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल2 सामाजिक अध्ययन की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों हेतु अत्यंत उपयोगी है। प्रस्तुत पुस्तक में विगत 4 वर्षों (2011, 2012, 2015 तथा 2017) के प्रश्नपत्रों का समावेश किया गया है, इसके अतिरिक्त अभ्यास हेतु 15 प्रैक्टिस सेट्स का भी संकलन किया गया है।

पुस्तक में समाहित प्रैक्टिस सेट्स को संपादक समूह द्वारा विगत वर्ष के प्रश्नपत्रों का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण करने के पश्चात् बनाया गया है, जो परीक्षा हेतु अभ्यास करने में अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत सहायक होंगे।

प्रमुख विशेषताएँ:

1. 2011, 2012, 2015 तथा 2017 प्रश्नपत्रों का व्याख्या सहित संकलन।

2.आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार 15 प्रैक्टिस सेट्स का निर्माण।

3. परीक्षा के तैयारी हेतु 2800 से अधिक प्रश्नों का समावेश।

4. प्रत्येक विषय से संबंधित प्रश्नों की व्याख्याओं का सरल भाषा में प्रस्तुतीकरण।

5. विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों के अनुसार प्रैक्टिस सेट्स में प्रश्नों की गुणवत्ता एवं कठिनाई स्तर।

Click & buy

ASIN ‏ : ‎ B08TCDC5ZH
Publisher ‏ : ‎ Prabhat Prakashan (19 January 2021)
Language ‏ : ‎ Hindi
File size ‏ : ‎ 104334 KB
Text-to-Speech ‏ : ‎ Not enabled
Enhanced typesetting ‏ : ‎ Not Enabled
Word Wise ‏ : ‎ Not Enabled

[ad_2]

Leave a Comment